भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने उद्योगपति एलन मस्क की उस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने अमेरिका से अवैध प्रवासियों को निकाले जाने पर तंज कसा था। उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मस्क की यह प्रतिक्रिया अमानवीय और घोर निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि किसी भी देश को अवैध प्रवासियों को निकालने का अधिकार है, लेकिन इसे लेकर क्रूरता या अपमानजनक रवैया अपनाना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि एक अमीर उद्योगपति होने के बावजूद मस्क की टिप्पणी उनकी मानसिक संकीर्णता को दर्शाती है।
उमा भारती ने यह भी कहा कि जब भारत में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने की बात होती है, तो विपक्षी दल इसका विरोध करते हैं, क्योंकि वे इसे वोट बैंक से जोड़कर देखते हैं।
आपको बता दें कि अमेरिकी प्रशासन द्वारा अवैध प्रवासियों को हथकड़ी पहनाकर देश से बाहर भेजने का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे एलन मस्क ने रीपोस्ट कर लिखा – “हा हा, वाह।” इस टिप्पणी पर उमा भारती ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे असभ्य करार दिया।