भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर सीमेंट फैक्ट्री के 16 सुरक्षा गार्डों के खातों का दुरुपयोग किया गया। ठगों ने गार्डों से नए बैंक खाते खुलवाकर लाखों रुपये का लेन-देन किया। यह मामला तब खुला जब एक गार्ड ने अपने खाते से लाखों रुपये की ट्रांजेक्शन की जानकारी बैंक से ली।
आपको बता दें कि साइबर पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि सतना और जबलपुर में 450 से अधिक म्यूल अकाउंट बनाए गए। इन खातों का उपयोग धोखाधड़ी से कमाई रकम को छिपाने और इधर-उधर करने के लिए किया गया। ठगों ने किसान सम्मान निधि, संबल योजना, वृद्धावस्था पेंशन और बेरोजगारी भत्ते का लाभ दिलाने का वादा कर लोगों को फंसाया।
बिहार, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों में फैले नेटवर्क की जांच जारी है। अब तक 23 आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं, और ठगी की रकम आतंकियों तक पहुंचने की आशंका भी जताई जा रही है।