रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 दिसंबर से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, जहां वह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और सुरक्षा व शांति से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। गृहमंत्री के दौरे की शुरुआत 15 दिसंबर को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में होगी, जहां अमित शाह पुलिस बल को ‘प्रेसिडेंट कलर’ प्रदान करेंगे। यह सम्मान पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने और उनकी सेवा को मान्यता देने का प्रतीक है।
इसके बाद, गृह मंत्री जगदलपुर जाएंगे, जहां सर्किट हाउस में नक्सल हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। साथ ही, नक्सलवाद का परित्याग कर मुख्यधारा में लौटे लोगों से संवाद करेंगे। जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में वे खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।
16 दिसंबर को अमित शाह नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही, वे हिंसा में मारे गए नागरिकों के परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। जगदलपुर में सुरक्षा कैंप का दौरा कर गृह मंत्री विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और गांवों में हो रहे बदलाव का जायजा लेंगे।
इस दौरे के दौरान अमित शाह सुरक्षा बलों के साथ भोजन करेंगे और उनकी चुनौतियों को समझने के लिए बात चीत करेंगे। उनका यह दौरा न केवल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि स्थानीय समुदायों के साथ सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।