---Advertisement---

छत्‍तीसगढ़: नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, दो नक्सली मारे गए

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो बड़े नक्सली मारे गए। यह घटना कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र के मुसफर्सी काकुर गांव के पास हुई। करीब एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान रंजीत और संतोष के रूप में हुई है। दोनों डीवीसीएम (डिप्टी कमांडर) रैंक के नक्सली थे, जो लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक बड़ा समूह मुसफर्सी के जंगल में छिपा हुआ है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए रंजीत और संतोष को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सली साहित्य बरामद किया है। मारे गए नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े अपराधों के मामले दर्ज थे।

इस अभियान को नक्सल विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि रंजीत और संतोष की मौत से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है। मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बल जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x