भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भैसोदामंडी गांव से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक दलित व्यक्ति को ऐसी तालिबानी सजा दी गई जिसे देख कर इंसानियत शर्मसार हो जाए। घटना में एक महिला का पीछा करने के आरोप में गांव के कुछ लोगों ने पीड़ित के चेहरे पर पहले तो कालिख पोत दी फिर उसे जूतों की माला पहनाकर अर्धनग्न अवस्था में गांव की गलियों में घुमाया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्वत संज्ञान लिया। घटना भानपुरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई, और वीडियो में देखा गया कि पीड़ित को समूह द्वारा सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया। वीडियो में एक अर्धनग्न व्यक्ति दिख रहा है। उसको गलियों में घुमाया जा रहा है। इस वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले ने दलित उत्पीड़न और सार्वजनिक सजा के पुराने चलन को लेकर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन ने इस घटना की निंदा की है । वहीं अभी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।