---Advertisement---

पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में डिंडोरी और छतरपुर की महिलाओं की सराहना की

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 29 सितंबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 114वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के जल संरक्षण के दो प्रेरणादायक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने डिंडोरी जिले के रायपुरा गांव का उदाहरण देते हुए बताया कि एक बड़े तालाब के निर्माण से वहां भूजल स्तर बढ़ा है, जिसका लाभ गांव की महिलाओं को मिला। शारदा आजीविका स्व-सहायता समूह की महिलाएं मछली पालन का व्यवसाय कर रही हैं और फिश पार्लर के जरिए अपनी आय बढ़ा रही हैं।

वहीं प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया। पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में छतरपुर के खोंप गांव की महिलाओं के प्रयासों की सराहना की।उन्होंने कहा कि छतरपुर में भी महिलाओं का प्रयास बहुत सराहनीय है। यहां के खोंप गांव का बड़ा तालाब जब सूखने लगा, तो महिलाएं आगे आईं और इसे फिर से पुनर्जीवित करने का वीडा उठाया। तालाब से बड़ी मात्रा में खाद निकाली हरि और बगिया स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने इस खाद का उपयोग बंजर भूमि पर फूड फॉरेस्ट बनाने के लिए किया। इस प्रयास से तालाब में पानी की भरमार हुई और फसल उत्पादन भी बढ़ा। आगे उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आप सभी देशवासी अपने आसपास हो रहे ऐसे प्रयासों से जरूर जुड़ेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम को 10 साल पूरे होने वाले हैं। इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के दिन हुई थी और इस बार यह दिन नवरात्रि के पहले दिन के साथ सुखद संयोग बना रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment