---Advertisement---

सीएम मोहन यादव ने कहा-मुझे पसंद नहीं बुलडोजर संस्कृति

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। देश के कई ऐसे बीजेपी शासित राज्य हैं जहां अपराधियों को सजा देने के लिए बुलडोज़र कार्रवाई की जाती है। लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि उन्हें यह संस्कृति पसंद नहीं है। उनका कहना है कि वह बुलडोज़र कार्रवाई के हमेशा खिलाफ ही रहे हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए यह बयान दिया। उनका यह बयान अपने पार्टी के लीग से हटकर है। साथ ही ऐसे समय पर आया जब देश के सर्वोच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगाई है।  कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा था कि एक अक्टूबर 2024 तक बिना कोर्ट की अनुमति के कोई भी मकान नहीं ढहाया जाएगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि यह रोक सार्वजनिक रास्ते, स्थान और रेलवे ट्रैक पर हुए अवैध निर्माण के लिए नहीं है।

गौरतलब है कि ऐसा नहीं है कि मध्य प्रदेश में बुलडोज़र की कार्रवाई नहीं हुई है। वर्ष 23 में कई बार सरकार आरोपियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश चुकी है।बीजेपी कार्यकर्ता के हाथ काटने वाले आरोपी के घर पर भी बुलडोजर चलाया गया था। वहीं एक थाने पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी का घर भी गिरा दिया गया था।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x