भोपाल। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा था कि राज्य के अधिकारी पैसे देकर अपनी मनचाही पोस्टिंग करवा लेते हैं। अब वह अपने इस बयान को लेकर घिरते नज़र आ रहे हैं। उनकी इस बात से नारज सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनसे माफ़ी मांगने को कहा है।
होशंगाबाद कलेक्टर पर लगाया था आरोप
कांग्रेस की “किसान न्याय यात्रा” की एक जनसभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने होशंगाबाद (नर्मदापुरम) के कलेक्टर पर पैसे देकर पोस्टिंग खरीदने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि होशंगाबाद (नर्मदापुरम) के कलेक्टर पर ईमानदारी से स्टिंग ऑपरेशन होना चाहिए। वो बताएं कि अपनी पोस्टिंग के लिए कितना पैसा खर्च किया है। इस राज्य में पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, पटवारी, एसडीएम और थाना प्रभारी, एक भी अधिकारी या कर्मचारी (पैसे दिए बिना) थाना या पोस्टिंग नहीं पाता। यह भाजपा सरकार की सच्चाई है।
- अप मुख्यमंत्री ने उनके इस आरोप अपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेताओं द्वारा नर्मदापुरम जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए इस्तेमाल की गई भाषा अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ खड़ी है और कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 20 साल से अधिक समय से राज्य में सत्ता से बाहर है। एक बार सरकार बनी भी तो चला नहीं पाई। राज्य के सभी कर्मचारी और अधिकारी ईमानदार हैं। उन पर ऐसे आरोप लगाना सही नहीं। उन्हें माफ़ी मंगनी चाहिए।