---Advertisement---

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। मैदान में उतरने के लिए नेताओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दिन हैं। वहीं कुछ नेता अपनी पार्टियों से इस्तीफा दे रहे तो कुछ शामिल हो रहे। इसी कड़ी में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पार्टी में शामिल होने से पहले दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लाकर्जुन खरगे से मुलाकात की। अब ये दोनो चुनाव मैदा में उतर सकते हैं। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने से पहले ही शुक्रवार (6 सितंबर) को रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया।

अपको बता दें कि कुछ समय पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। तभी से अंदेशा लगाया जा रहा था कि यह दोनों कांग्रेस से अपने चुनावी पारी की शुरुआत कर सकते हैं। फिलहाल उनके टिकट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

चर्चा यह भी है कि विनेश को कांग्रेस उनके गृह जिले चरखी-दादरी से टिकट दे सकती है। वहीं, ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि पहलवान फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया जा सकता है, क्योंकि यहां उनका ससुराल है। फिलहाल जुलाना सीट पर जेजीपी विधायक का कब्जा है।

 वहीं बजरंग पुनिया को बादली सीट से दावेदारी मिल सकती है। इसपर बीजेपी विधायक कुलदीप वत्स का कब्जा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x