---Advertisement---

बीफ खाने के शक में मजदूर की पीट-पीट कर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

हरियाणा। एक बार फिर बीफ के नाम पर एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई है। मामला हरियाणा के चरखी-दादरी का है। जहां गौरक्षा-दल के लोगों ने एक प्रवासी मजदूर को बीफ खाने के शक में पीट-पीटकर कर मार डाला। पुलिस ने गौरक्षा-दल के पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैसाथ ही मामले में शामिल दो किशोरों को भी पकड़ा है पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि यह मामला 27 अगस्त है और मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले साबिर के रूप में हुई है

पुलिस ने शनिवार को बताया कि हरियाणा के चरखी दादरी जिले में शनिवार को पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी श्रमिक को गौ रक्षा दल के आरोपी सदस्यों ने मजदूर के बीफ खाने के संदेह में बुरी तरह से पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल ने पहले पीड़ित साबिर मलिक को खाली प्लास्टिक की बोतलें बेचने के बहाने से एक दुकान पर बुलाया था और बाद में उसकी बुरी तरह पिटाई की

जब दुकान के मालिक ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी अलग ले जाकर पीटा। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x