---Advertisement---

2 साल में 2 लाख युवाओं को नौकरी देगी यूपी की योगी सरकार

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि अगले दो सालों में दो लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जायेगा। इसकी शुरुआत पुलिस भर्ती से हो चुकी है। आपको बता दें कि आज से पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा के लिए राज्य सरकार की तरफ से कड़े इंतजाम किये गए हैं। 

इस परीक्षा को लेकर सीएम योगी ने कहा कि पुलिस भर्ती में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नौजवानों की योग्यता और परीक्षा से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उसकी उसकी संपत्ति कुर्क कर गरीबों में बांट दी जाएगी। ऐसे लोगों की संपत्ति पर बुलडोजर भी चलेगा। 

मुख्यमंत्री गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में थे। उन्होंने  जानसठ क्षेत्र स्थित बीईटी परिसर में रोजगार मेले को संबोधित किया। इस दौरान ही उन्होंने दो लाख युवाओं को अगले दो सालों में  नौकरी दिए जाने का ऐलान किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ उन्होंने पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों संग सर्किट हाउस में बैठक की। इस दौरान कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने यहां अधिकारीयों को  महिला अपराधों पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने के निर्देश दिए।  

हम कर रहे विकास, वो नवाब ब्रांड दे रहे

मेले को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। देश बांटने की साजिश रच रहे हैं, जिसे किसी कीमत पर पूरा नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसना नहीं भूले उन्होंने कहा कि  भारत दुनिया की ताकत बन रहा है, जबकि अखिलेश यादव प्रदेश को नवाब ब्रांड दे रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 157.78 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और 158.14 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment