---Advertisement---

जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, एक कैप्टन शहीद

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में बुधवार को चार आतंकी ढेर हो गए जबकि एक कैप्टन भी शहीद हो गए। सेना के अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में चार आतंकियों के ढेर होने की आशंका है। वहीं जो कैप्टन शहीद हुए हैं वो 48 राष्ट्रीय राइफल्स से थे। वहीं गोली बारी के बाद सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे हैं जिससे बाकी बचे आतंकी पकड़े जा सकें।

जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान युद्ध जैसे भंडार बरामद किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सेना को इंटेल थी कि कुछ आतंकी जम्मू के उधमपुर जिले के पटनीटॉप और डोडा जिले के असर के बॉर्डर के जंगलों में छिपे हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने वाहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबल मंगलवार शाम 7:00 और 8:00 बजे के बीच उस कमरे में पहुंचे, जहां यह आतंकी आराम कर रहे थे। वहां आतंकियों ने भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद जमा किया था। आतंकियों को जैसे ही सुरक्षाबलों के आने की भनक लगी उन्होंने फायरिंग करना शुरू कर दिया। तब सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। गोली बारी करते हुए आतंकी भागा खड़े हुए।

सुरक्षाबलों की कार्रवाई में चार आतंकी मारे गए वहीं एक कैप्टन शहीद हो गए। सेना के जवानों ने गोला-बारूद और घटनास्थल से बरामद हथियार को रिकवर कर लिया है।

 

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment