ओलंपिक। पेरिस देश में आयोजित हो रही ओलंपिक में भारत की महिला कुश्तीवॉज विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले तक पहुंचाने के बाद उन्हें अनफिट कर दिया गया। मीडिया खबरों के तहत विनेश फोगाट का 50 किलो से वजन मामूली ज्यादा था। जिसके चलते उन्हें फाइनल मुकाबले की रेस में शामिल नहीं किया गया। यह खबर जैसे ही खेल प्रेमियों एवं देश के पीएम नरेंद्र मोदी को लगी हर कोई इससे न सिर्फ हतप्रभ है बल्कि कुश्ती वॉज विनेश फोगाट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हौसला बढ़ाया है।
उन्होंने अपने एक्स-पोस्ट पर लिखा कि आप हारी नहीं है, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं, आप भारत की गौरव है और प्रत्येक भारतीयों के लिए प्रेरणा है। आज का झटका दुख देने वाला है। आप निराश ना हो। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने में आप सक्षम है, आप मजबूत होकर भारत आओ हम सब आपके पक्ष में हैं।
100 ग्राम वजन ज्यादा
मीडिया खबरों के तहत भारत की कुश्तीबाज विनेश फोगाट को महज इसलिए पेरिस की ओलंपिक में फाइनल से बाहर कर दिया गया क्योंकि उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा था। जिसके चलते उन्हें अनफिट कर दिया गया। बता दें कि विनेश फोगाट ने जबरदस्त कुश्ती का मुकाबला करते हुए फाइनल तक पहुंची थी और 7 अगस्त को विनेश फोगाट का मुकाबला अमेरिका की सारा हील्डेब्रांड से होना था। इस अमेरिकी रेसलर के खिलाफ भारत की महिला कुश्तीबॉज विनेश फोगाट का रिकॉर्ड अच्छा रहा। ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि पेरिस ओलंपिक में वे गोल्ड विजेता होकर भारत लौटेंगी, लेकिन वजन ज्यादा उन्हें से फाइनल में उन्हे अनफिट कर दिया गया।
वजन कंम करने के सारे जतन हुए फेल
जानकारी के तहत विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले के एक दिन पहले पूरी रात एक्सरसाइज एवं अन्य तरीकों से वजन को कंम करने के लिए मेहनत करती रही, उन्होने खाना-पानी तक नही लिया लेकिन सारे जतन फेल हो गए और 100 ग्राम वजन ज्यादा आने की वजह से उन्हें फाइनल मुकाबले में निराश होना पड़ा और वे गोल्ड मेडल के इस गोल्डन चांस से पीछे रह गई है। जानकारी के तहत एक दिन पूर्व विनेश फोगाट का वजन 52 किलो था। रात भर के मेहनत के बाद उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा सामने आ रहा है और 100 ग्राम वजन उनके सपनों को चूर कर दिया, जैसे ही उन्हें या जानकारी हुई की फाइनल मुकाबले में वे हिस्सा नही ले पाएगी उन्हे चक्कर आ गया और जमीन पर गिर गई।