---Advertisement---

नफरत में भारत-पाक की हिरण, बार्डर पर हो गया भयंकर युद्ध, वीडियों वायरल…

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

वीडियों वायरल। सरहदों पर लड़ाई की खबरें अक्सर सामने आती रहती है, लेकिन एक वीडियों शोसल मीडिया में इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मानव नही वन्य प्राणी अपने-अपने सरहद से लड़ाई करते नजर आ रहे है। वायरल हो रहा यह वीडियों भारत-पाकिस्तान बार्डर का बताया जा रहा है। जंहा तार फेंसिग के दोनों तरफ से दो देशों की हिरण आपस में लड़ाई लड़ते हुए कैमरें में कैद हुई है। बताया जा रहा है कि यह वीडियों बीएसएफ के जवानों के द्वारा अपने कैमरें में कैद किया गया है। यह वीडियों अब शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है।

ऐसी रही एक्टिवीटि

भारत-पाक सीमा पर दो वन्य प्राणियों के लड़ाई के सामने आ रहे वीडियों में दोनों ही देशों की हिरण न सिर्फ एक दूसरे को घूर कर देख रही है बल्कि जाली के दोनों ओर से दोनों ही देशों की हिरण लड़ाई करती हुई कैमरे में कैद हुई है।

नफरत में दो हिरण

देश में शायद ऐसा पहली पहली बार हुआ, जब भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश की दो हिरण इस तरह से नफरत भरी नजरों से एक दूसरे को देख रही थी। ज्ञात हो की भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर अक्सर दोनों ही देश की सेना के बीच विवाद और युद्ध की स्थिति निर्मित हो जाती है लेकिन दो हिरणों के बीच नफरत और जालीदार के दो तरफ दोनो हिरणो के द्वारा की जा रही लड़ाई का वीडियो पहली बार सामने आया है। इस वीडियों पर युजर अब अपना कमेंट भी डाल रहे है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x