---Advertisement---

योगी सरकार ने किए आठ IPS अफसरों के तबादले, दो ADG सहित चार IPS आज होंगे रिटायर

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

लखनऊ। यूपी सरकार ने कानून व्यवस्था सही करने के लिए एक बार फिर यूपी पुलिस में एक बड़ा फेरबदल किया है। मंगलवार देर रात योगी सरकार दो जिलों के एसपी समेत आठ आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। फतेहपुर से एसपी उदय शंकर सिंह को हटा कर उनकी जगह कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल को तैनाती दी गई है। उदयशंकर सिंह को एसपी ट्रेनिंग एंड सिक्योरिटी लखनऊ बनाया गया है 

जबकि कुशीनगर में 2012 बैच आईपीएस संतोष कुमार मिश्रा को एसपी के पद पर बिठाया गया है। गाजियाबाद के डीसीपी शुभम पटेल को हटाकर एसपी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गई है इसके अलावा अभिषेक यादव को एसपी रेलवे प्रयागराज तो अजय कुमार को सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का पद दिया गया है 

दो ADG सहित चार IPS आज होंगे रिटायर

एसपी रेलवे अष्टभुजा प्रसाद सिंह,एडीजी ट्रेनिंग निदेशालय सुनील कुमार गुप्ता और एडीजी विशेष जांच तनुजा श्रीवास्तव सहित आज चार आईपीएस और 14 पीपीएस अफसर सेवानिवृत कर दिए जाएंगे। 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x