---Advertisement---

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत को दिलाया पहला मेडल, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ये पदक, पीएम मोदी ने दी बधाई

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली।  पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय शूटर बन गई हैं। उन्होंने फाइनल में कुल 221.7 प्वाइंट्स जुटाए।  शुरुआत के पांच राउंड सीरीज के बाद मनु भाकर दूसरे स्थान पर थीं। वहीं, दूसरे पांच शॉट सीरीज के बाद भारतीय निशानेबाज तीसरे नंबर रही। वहीं, रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंच गई हैं। रमिता का फाइनल मैच सोमवार को होगा।

मनु भाकर का फाइनल में स्कोर

पहली 5 शॉट सीरीज- 10.6, 10.2, 9.5, 10.5, 9.6
दूसरी 5 शॉट सीरीज- 10.1, 10.3, 9.6, 9.6, 10.3
दूसरी 5 शॉट सीरीज- 10.5, 10.4, 9.8,9.8,9.9, 10.2, 10.1, 10.2, 10.1, 10.0, 10.1, 10.3

मनु भाकर का क्वालिफिकेशन राउंड

मनु भाकर 60 शॉट के क्वालिफाइंग राउंड में 580 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर रहीं। उन्होंने पहली सीरीज में 97, दूसरे में 97, तीसरे में 98, चौथे में 96, पांचवीं में 96 और छठी सीरीज में 96 अंक हासिल किए थे। महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रिदम सांगवान भी मैदान में थी, लेकिन उन्होंने निराश किया। सांगवान 573 अंकों के साथ 15वें पायदान पर रहीं।

पीएम मोदी ने मनु भाकर को मेडल जीतने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर को पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में मेडल जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। एक अविश्वसनीय उपलब्धि। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आपने शानदार प्रदर्शन से देश में उत्साह की लहर फैला दी है। आपकी इस उपलब्धि पर पूरा देश गर्व से भर गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x