भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डा. मोहन यादव आज कोयंबटूर में हैं। यहां वह तमिलनाडु के निवेशकों और उद्यमियों के साथ आज अपने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने बात चीत करेंगे। सीएम यहां ‘मध्य प्रदेश निवेश के अवसर’ नामक कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को भी संबोधित करेंगे।
मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों के बारे में जागरूक करने के लिए ही कोयंबटूर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की सरकार राज्य में निवेश लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वह निवेशकों और उद्यमियों के साथ बात कर उन्हें निवेश करने के लिए मना रही है। मुख्यमंत्री को कोयंबटूर यात्रा भी इसी का एक हिस्सा है।
मुंबई में भी उद्योगपतियों के साथ भी बात-चीत कर चुके हैं सीएम मोहन
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सीएम मोहन मुंबई पहुंचे थे और वहां के उद्यमियों और निवेशकों को अपने राज्य में निवेश करने के लिए संवाद किया था। कोयंबटूर पहुंचने पर सीएम यादव ने कहा कि वह मध्य प्रदेश के विकास की उम्मीद और संभावनाओं के साथ आए हैं।
सीएम यादव ने कहा कि कोयंबटूर एक ऐसा शहर है जहाँ अलग-अलग शहरों के लोगों अपनी पूंजी लगाई है। मैं भी यहां आया हूं ताकि लोगों को मना सकूं कि वो हमारे राज्य में भी निवेश करें।