नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकियों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। बुधवार को कुपवाड़ा जिले के कोवुट इलाके में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। ख़बर लिखे जाने तक सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आपको बता दें कि कुपवाड़ा में मंगलवार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। ख़ुफ़िया इनपुट के मुताबिक, पकिस्तान से कई हथियारबंद आतंकी सीमा में परवेश कर चुके हैं। जो हर दिन कत्लेआम मचा रहे हैं।
इन्हीं आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान चला रखा है। इसी सर्च ओपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों का आमना-सामना हो गया। जिसके बाद जिले के लोलाब इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया। कश्मीर संभाग की पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमे कहा है कि सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया।