---Advertisement---

यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, 11 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

यूपी पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेर बदल हुआ है। सूबे की सरकार ने शनिवार सुबह आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद शाम को 11 पुलिस उपाधीक्षकों का भी ट्रांसफर कर दिया। 

डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह को सीओ महाकुंभ मेला प्रयागराज बनाया गया है। इनको पुलिस उपाधीक्षक अलीगढ़ की पोस्ट से ट्रान्सफर कर प्रयागराज भेजा गया है। जबकि वहीं बुलंदशहर में सीओ रहे वरुण कुमार सिंह को अलीगढ़ भेजा गया है। बिजनौर सीओ अर्चना सिंह को जालौन में ट्रांसफ़र कर दिया गया है। 

इसके अलावा जालौन सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी को बुलंदशहर, मंडलाधिकारी अयोध्या अंजनी कुमार चतुर्वेदी को सीओ बिजनौर, चंदौली सीओ अनिरुद्ध कुमार सिंह को मंडलाधिकारी अयोध्या, बहराइच सीओ राजीव सिसौदिया को चंदौली, आजमगढ़ सीओ एलआईयू प्रद्युम्न कुमार सिंह को बहराइच, पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ अंशुमान मिश्रा को प्रयागराज महाकुंभ मेला, इटावा सीओ विवेक जाला को मिर्जापुर, सहायक सेनानायक 43वीं वाहिननी, पीएसी एटा प्रेम कुमार थापा को सीओ इटावा बनाया गया है।

10 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर

इसके अलावा यूपी की योगी सरकार ने दस आईपीएस अफसरों को भी बदल दिया। इनमें छह जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। इसमें एटा, हरदोई, गाजीपुर, बिजनौर, शामली और जालौन के पुलिस अधीक्षकों बदला गया है। श्याम नारायण सिंह को एटा मिला है, अभिषेक को बिजनौर, नीरज कुमार को हरदोई, ईराज राजा को गाजीपुर और आईपीएस रामसेवक गौतमको शामली का एसपी बनाया गया है। इसके साथ ही लखनऊ और वाराणसी कमिश्नरेट में भी बदलाव किया गया है।  

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x