---Advertisement---

MP की आरजीपीवी को इनकम टैक्स विभाग ने भेजा 100 करोड़ रुपये का नोटिस

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) को इनकम टैक्स ने तगड़ा झटका दिया है इनकम टैक्स आरजीपीवी प्रबंधन को 100 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है और साथ यह भी चेतावनी दी है कि अगर नोटिस का जवाब नहीं दिया तो बड़ी कार्रवाई होगी 

इनकम टैक्स विभाग ने एसेसमेंट इयर 2018-19 में हुई वित्तीय अनियमितताओं को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ जो भी लेन-देन हुए उन पर भी सवाल पूछा। जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी को इनकम टैक्स के इस नोटिस का जवाब देना है अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरजीपीवी को 27 जून को यह नोटिस इनकम टैक्स द्वारा भेजा गया था बताया यह भी जा रहा है कि पिछले चार से पांच सालों दोनों पक्ष एक-दूसरे को पत्र भेजे जा रहे थे, लेकिन आरजीपीवी जवाब नहीं दे रहा था

इनकम टैक्स विभाग ने इस बार आखरी अल्टीमेटम दिया था उन्होंने आरजीपीवी को जवाब देने के लिए 8 जुलाई तक का समय दिया था। लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब दाखिल नहीं हुआ है। आरजीपीवी प्रबंधन विभाग से जवाब देने के लिए और समय मांगा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x