---Advertisement---

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का आज इंदौर में, जानें उनका पूरा शेड्यूल

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज इंदौर दौरे पर हैं। मंगलवार को पूरे दिन इंदौरा में ही रहेंगे और तमाम कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसी दौरान इंदौर वासी उनका अभिनंदन करेंगे साथ ही ओम विरला पौधारोपण अभियान में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह इंदौर नगर निगम के महापौर और पार्षदों से भी मुलाक़ात करेंगे। फिर शाम को ओम बिरला दिल्ली लौट जाएंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सुबह 10 बजे इंदौर आ पहुंचेंगे। इंदौर पहुंचने के बाद सबसे पहले वह 11 बजे के करीब पितृ पर्वत जाएंगे और वहां पौधारोपण करेंगे। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 12:30 बिजासन वन क्षेत्र में पौधारोपण करेंगे।

ओम बिरला अन्य कार्यक्रम

अन्य कार्यक्रमों में लोक सभा स्पीकर दोपहर 2 बजे इंदौर नगर निगम के नव निर्मित सभागार में पहुंचेंगे। यहां पार्षद और महापौर और पार्षद सहित अधिकारियों से ओम विरला की मुलाक़ात होगी। यहां वह सदन की कार्यवाहियों के बारे में सबको बतायेंगे। साथ वह सबको बतायेंगे की सदन का कार्य कैसे सुचारू रूप से चलाया जायेगा। इसके बाद शहरवासियों की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह समारोह शाम को  4:30 बजे रविंद्र नाथ टैगोर सभागार में होगा।  इस कार्यक्रम में सम्मलित होने के बाद वह दिल्ली लौट जायेगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x