भोपाल: श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक को मोहन सरकार में इनाम मिल गया है। वह सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गए हैं। सुबह-सुबह उन्हें मंत्री पथ की शपथ दिलाई गई है। वो भी एक बार नहीं, दो-दो बार शपथ दिलाई गई है। रामनिवास रावत कांग्रेस के सीनियर विधायक हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी लेकिन विधानसभा में अभी उन्होंने विधायकी से इस्तीफा नहीं दिया है। मंत्री पद की जब वह शपथ ले रहे थे तो आधिकारिक रूप से कांग्रेस के ही विधायक थे। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर मोहन सरकार में उन्हें क्यों जगह मिली है।
15 मिनट में ही दो बार शपथ लेनी पड़ी
रामनिवास रावत को मंत्री पद की शपथ सोमवार की सुबह दो बार दिलाई गई है। राजभवन में शपथ समारोह का आयोजन सुबह नौ बजे किया गया था। रामनिवास रावत ने नौ बजकर तीन मिनट पर पहली बार शपथ ली। इस दौरान एक बड़ी चूक हो गई। उन्होंने पहली बार जो शपथ ली वह राज्य मंत्री की थी। इसके बाद लोगों को एहसास हुआ। इसके बाद उन्हें फिर से शपथ दिलाई गई। नौ बजकर 18 मिनट पर जब उनकी शपथ हुई तो वह कैबिनेट मंत्री बने। इससे यह साफ है कि रामनिवास रावत को 15 मिनट में ही मोहन सरकार में प्रमोशन मिल गया है। शपथ के पुराने वीडियो भी सरकारी प्लेटफॉर्म से हटा दिए गए हैं।