नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी अपना आतंक मचा रहे हैं। शनिवार को सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे जिसके बाद बदले की कार्रवाई करते हुए आतंकियों ने राजौरी के एक आर्मी कैंप पर हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान घायल हुआ है। वहीं आतंकी जंगल में भाग गए हैं जिन्हें पकड़ने के लिए सर्च अभियान जारी है।
बता दें कि शनिवार को सेना और आतंकियों के बीच दो जगह में मुठभेड़ हुई जिसमें चार आतंकी मारे गए थे वहीं दो सैनिक भी शहीद हो गए थे। फिलहाल सेना गोलाबारी के कारण इन शवों को बरामद नहीं कर पाई लेकिन ड्रोन से आतंकियों को मरे जरुर देखा गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी करने के बाद आतंकी तुरंत वहां से फरार हो गए। पुलिस और सेना इन आतंकियों को की तलाश में जुटी है। वहीं इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक सीमा पार से जम्मू कश्मीर करीब 70 आतंकियों ने घुसपैठ की है। इन्हीं आतंकियों की तलाश में सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है।