---Advertisement---

टी20 विश्व कप में जीत के बाद भोपाल में जश्न का माहौल, सीएम सहित अन्य नेताओं ने दी बधाई

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। देश भर की तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी टी20 विश्व कप में भारत की जीत का जश्न मनाया गया। इस जीत का जश्न मनाने के लिए शहर के नेताओं के आम नागरिक भी तिरंगा लेकर निकल पड़े। हर तरफ बस जश्न का माहौल। वहीं इस शानदार जीत के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय क्रिकेट टीम बधाई दी है।

विश्व कफ में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर विश्व विजेता बने टीम इंडिया के लिए सीएम मोहन यादव ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है। कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने यही किया।

आगे उन्होंने कहा कि जीत के लिए टीम के कप्तान, खिलाड़ी और चयनकर्ता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज चौहान ने भी टीम को बधाई देते हुए इसे अविस्मरणीय बताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि इस ऐतिहासिक जीत से हर भारतीय खुश और गौरवान्वित है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई।

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है उन्होंने लिखा कि यह 140 करोड़ भारतीयों की जीत है. हमारे अजेय लड़कों ने न केवल इतिहास रचा, बल्कि इस खेल को एक नई तरह की उत्कृष्टता प्रदान की है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x