भोपाल। मध्य प्रदेश में सीएए के अंतर्गत पहली बार नागरिकता प्रमाण पत्र दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने नागरिकता संशोधन कानून के तहत राखी दास, समीर मेलवानी और संजना मेलवानी को नागरिकता प्रमाण पत्र गुरुवार को मंत्रालय में सौंपा। राखी दास बांग्लादेश और समीर मेलवानी और संजना मेलवानी पाकिस्तान से हैं। संजना और समीर 2012 से भारत में है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि लोगों को सुरक्षा की छतरी देने का काम सीएए के माध्यम से किया गया है। इन्हें अपना धर्म बढ़ाने के लिए भारत आना पड़ा। भविष्य की दो नई पीढ़ियां हमारे देश का हिस्सा बन रही है। बांग्लादेश की जो महिला नागरिकता ले रही है उनका भी हम स्वागत करते हैं। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भविष्य की दो नई पीढ़ियां मध्यप्रदेश का हिस्सा बन रही हैं, प्रदेश की धरती पर आपका स्वागत व अभिनंदन है :
CM डॉ मोहन यादव ने CAA के तहत राज्य के पहले 3 आवेदकों को दिया भारतीय नागरिकता सर्टिफिकेट, MP गवर्मेंट की तरफ से किया स्वागत
Published on: