इंदौर। बीते रविवार को को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी-पीएससी) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित की थी। वहीं बुधवार को इसका मॉडल आंसर जारी किया गया। लेकिन कुछ देर बाद ही इसे वेबसाईट से हटा दिया गया।
बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि परीक्षा के प्रश्न पत्र-2 (सेट सी) के 20 प्रश्न के गलत उत्तर दर्शा दिए गए थे। गलती की जानकारी उन्हें इमेल और फोन द्वारा हुई तब जाकर अधिकारियों ने आनन-फानन में पोर्टल से मॉडल आंसर हटाया।
वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा प्रश्न पत्र में कुछ सवाल भी गलत पाए गए। आयोग ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि जल्द ही वह दोबारा संशोधित आंसर की जारी कर सकता है। आपको बता दें कि गत रविवार को 50 से ज्यादा जिलों में 461 केंद्रों पर आयोग ने परीक्षा करवाई थी
इस परीक्षा में एक लाख 53 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अगर हम अकेले इंदौर की बात करें तो यहां 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें 27 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी । आयोग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 110 पद और राज्य वन सेवा के 14 पदों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन करवाया था। गौरतलब है परीक्षा के एक दिन पहले इस पेपर के लीक होने की भी अफवाह उड़ी थी लेकिन बाद में आयोग ने इसे भ्रामक बताया था।