भोपाल। मध्य प्रदेश के मानसून सत्र की शुरुआत एक जुलाई से होने जा रही है। इस सत्र में मोहन सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मंगलवार की बैठक में पेश की जाने वाली बजट प्रस्तावों पर मुहर लगाई जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, 2024-25 का बजट साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। इस बजट में पहले से चले आरे सभी योजनाओं के लिए प्रविधान किए जाएंगे। साथ ही प्रदेश भर में सैनिक स्कूल में पढ़ें वाले बच्चों को छात्रवृत्ति देने के साथ सभी ब्लाकों में स्थापित मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं निजी जनसहभागिता से संचालित करने के लिए भी धन का आवंटन किया जायेगा।
गौरतलब है की सरकार ने जुलाई 2024 तक योजनाओं को संचालित करने, अन्य और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर करीब एक लाख 45 हजार करोड़ रुपये का लेखानुदान प्रस्तुत किया था। अब पूर्ण बजट पेश किया जाने वाला है इसके लिए सरकार पूरी तैयारी में जुटी है। सोमवार को ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव वीरा राणा, वित्त विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की।