---Advertisement---

बाबा महाकाल को मिला एक अनोखा उपहार, देखते ही सब हो गए हैरान

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

उज्‍जैन। भगवान शिव के प्रसिद्द मंदिर महाकाल के दर्शन करने देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं। इनमे कोई नेता, कोई अभिनेता, कोई बिजनेसमैन तो कोई साधारण इन्सान होता है। सब यहां अपनी हैसियत के अनुसार दान भी देते हैं।  इनमे से भी कुछ ऐसे होते हैं जो बाबा को खुश करने के लिए अनोखी-अनोखी चीजें दान कर जाते हैं।

इस लिस्ट में एक और अनोखे उपहार देने वाले अनोखे भक्त का नाम जुड़ गया है। उसने महाकाल को दो आम दिए हैं जिसकी कीमत 8 लाख रुपए हैं। जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की आर 2, ई 2 तथा जापान की मियाजाकी प्रजाति के दो आम जबलपुर निवासी संकल्प परिहार ने भगवान महाकाल को अर्पित किया हैl

परिहार के मुताबिक, वे भगवान महाकाल के अनन्‍य भक्‍त हैं। उन्होंने महाकाल के आशीर्वाद से ही एक फार्म हाउस आरंभ किया है। इसका नाम भी महाकाल हाइब्रिड फॉर्म है। यह फार्महाउस करीब  दस एकड़ जमीन पर गिला है । इस फार्म हाउस में आम के करीब डेढ़ हजार पेड़ हैं। यहां आम की एक दर्जन से अधिक किस्‍में हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x