ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज 52वीं मध्यप्रदेश राज्य तैराकी प्रतियोगिता का भव्य आगाज शुरू हो गया है। ये प्रतियोगिता 13 जून तक आयोजित होगी। वहीं इस प्रतियोगिता में प्रदेश से 500 के लगभग तैराक ने 200 से अधिक स्वर्ण पदक के लिए गोते लगाना शुरू कर दिया है। ग्वालियर में आज से 52वीं मध्यप्रदेश राज्य तैराकी प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। ये प्रतियोगिता 13 जून तक आयोजित होगी। ग्वालियर नगर निगम के तरण पुष्कर पूल में आज प्रदेश भर से 500 से अधिक तैराकों ने 200 से अधिक स्वर्ण पदक के लिए गोते लगाना शुरू कर दिया है। इस दौरान सब जूनियर और सीनियर केटेगरी में स्विमिंग और वाटर पोलो मुकाबले आयोजित होना शुरू हो गए है। गौरतलब है कि 17 साल बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी ग्वालियर को मिली है। जहां प्रदेश भर के अलग जिलों से आए पुरुष और महिला कैटेगरी के तैराक मैडल जीतने के लिए काफी उत्साहित है।
52वीं मध्यप्रदेश राज्य तैराकी प्रतियोगिता : प्रदेश से 500 से अधिक तैराक ने लिया भाग, 13 जून तक चलेगी प्रतियोगिता
Published on:
