---Advertisement---

रीवा कलेक्टर ने तय किया मजदूरों का नया वेतनमान, महिला एवं पुरूष को एक सामान मजदूरी

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने श्रमायुक्त म.प्र. शासन इंदौर के आदेश के परिपालन में रीवा जिले के दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिये एक अप्रैल 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक की अवधि के लिए दैनिक वेतन की संशोधित दरें निर्धारित की हैं। इन दरों में परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता भी सम्मिलित है। यह दरें मासिक, दैनिक तथा अंशकालिक एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं श्रमिकों पर लागू होंगी।

निर्धारित नई वेतन दरें

अकुशल कर्मचारियों के लिये न्यूनतम मूल वेतन 6500 रूपये तथा परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता 3675 रूपये के साथ प्रतिमाह कुल 10175 रूपये निर्धारित किया गया है।
अर्द्धकुशल के लिये न्यूनतम मूल वेतन प्रतिमाह 7057 रूपये तथा परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता 3975 रूपये के साथ कुल वेतन 11032 रूपये निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार कुशल के लिये न्यूनतम मूल वेतन 8435 रूपये तथा परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता 3975 रुपए के साथ प्रतिमाह कुल 12410 रूपये वेतन देय होगा।
उच्च कुशल के लिये प्रतिमाह 9735 रूपये न्यूनतम मूल वेतन तथा 3975 रूपये परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता सहित कुल 13710 रूपये कुल वेतन देय होगा।
मजदूरी निर्धारण में पैसे तथा रूपये के गुणांकों को राउंड अप करके ही दैनिक एवं मासिक मजदूरी निर्धारित की जायेगी। कृषि नियोजन के लिए अकुशल मजदूर की मजदूरी 5350 रुपए तथा 2808 रुपए मंहगाई भत्ते के साथ कुल 8158 रुपए प्रतिमाह निर्धारित की गई है। इसकी दैनिक मजदूरी मूल वेतन 178.33 रुपए तथा मंहगाई भत्ता 93.60 रुपए सहित 272 रुपए प्रतिदिन देय होगी। महिला एवं पुरूषों के लिए वेतन की दरें समान रहेंगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment