---Advertisement---

कांग्रेस पार्टी एग्जिट पोल से बनाएगी दूरी, डिबेट में नहीं लेगी हिस्सा

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

नईदिल्ली। 1 जून को लोकसभा के आखिरी चरण का मतदान होने जा रहा है, नतीजा कुछ भी आए लेकिन मतदान पूरा होने के बाद की एग्जिट पोल जारी हो सकता है और एग्जिट पोल पर होने वाली डिबेट में पार्टी के राजनेताओं को शामिल किया जा सकता। इसके पूर्व ही कांग्रेस पार्टी की ओर से एक बड़ा निर्णय सामने आ रहा है।
खबरों के तहत कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने तय किया है कि वह किसी भी तरह के एग्जिट पोल की डिबेट में हिस्सा नहीं लेगी। कांग्रेस पार्टी 4 जून को घोषित होने वाले परिणाम का इंतजार करेंगी। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी कांग्रेस पार्टी ने टीवी डिबेट से दूरी बनाई थी। 2019 और 2023 में भी कांग्रेस ने टीवी डिबेट शामिल न होने का फैसला किया था।

जनादेश को लेकर है स्वस्थ

कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव में जनादेश को लेकर स्वस्थ है। हाल ही में कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन को जनादेश मिलने जा रहा है और चुनाव परिणाम सामने आएगा। जिसमें इंडिया गठबंधन की सरकार देश में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी और प्रधानमंत्री भी तय कर लिया जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment