---Advertisement---

जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, 2 जून को करना होगा सरेंडर

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाले में आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों बेल पर बाहर हैं। उन्हें दो जून को अदालत के सामने सरेंडर करना है। इसी बीच उन्होंने नियमित जमानत और अंतरिम के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की है।

 केजरीवाल ने सात दिन‌ की अंतरिम जमानत याचिका दायर की है, इसमें उन्होंने अपने स्वास्थ्य को आधार बनाया है। इससे पहले बीते बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया था।

आपको बता दें कि शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में रखा गया उसके बाद 22 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 28 मार्च तक के लिए उन्हें ED के रिमांड में भेज दिया। उसके बाद 1 अप्रैल को कोर्ट ने  उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था। तब से वो हिरासत में 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी, जो एक जून को समाप्त हो रही है। दो जून को उन्हें सरेंडर करना होगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x