जौनपुर: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बीच जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती पर सीधा निशाना साधा है। धनंजय सिंह ने कहा है कि मायावती के एक आत्मघाती कदम से सब कुछ खत्म हो गया। दरअसल, उन्होंने जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने वाली श्रीकला रेड्डी और आकाश आनंद का जिक्र कर मायावती पर निशाना साधा। श्रीकला को मायावती ने पहले लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा था। उन्होंने जमकर प्रचार किया। बसपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भी दाखिल किया। लेकिन, नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन बसपा प्रमुख मायावती ने श्रीकला का टिकट काटकर निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को दोबारा टिकट थमा दिया। श्रीकला रेड्डी चुनावी मैदान से बाहर हो गई।
बसपा प्रमुख की ओर से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर श्याम सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतारे जाने पर कई सवाल किए गए। वहीं, इसके बाद से धनंजय सिंह खुलकर बसपा प्रमुख के खिलाफ बयान दे रहे हैं। जौनपुर में वोटिंग के बीच धनंजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मायावती के आत्मघाती कदम के कारण सब कुछ खत्म हो गया। जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। विपक्ष का कोई भी एजेंडा चुनावी मैदान में सफल नहीं हो पाया है।
जौनपुर में बड़े अंतर से भाजपा की जीत का दावा
धनंजय सिंह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी जौनपुर में बड़े अंतर से जीत रही है। क्षेत्र में बीजेपी को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। भाजपा के परंपरागत वोटरों के साथ-साथ हर वर्ग का वोट मिल रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार पार्टी उम्मीदवार कृपा शंकर सिंह बहुत बड़े अंतर से जीतने वाले हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरे सभी समर्थक भाजपा को खुलकर वोट कर रहे हैं। धनंजय सिंह ने 1 मई को जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद भाजपा को खुलकर अपना समर्थन का ऐलान कर दिया। पत्नी श्रीकला रेड्डी का बसपा का टिकट कटने को उन्होंने जोर-जोर से उठाया। वहीं, कृपा शंकर सिंह को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है। 23 मई को वे क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में जनसभा को भी संबोधित करते दिखे थे।
भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ क्षत्रिय वर्ग में नाराजगी के मुद्दे पर भी धनंजय सिंह ने खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि गुजरात से जो मुद्दा शुरू हुआ, अब वह नाराजगी नहीं है। धनंजय ने कहा कि हर कोई क्षत्रियों को ही निशाना बनाता है। फिल्म से लेकर सियासत तक क्षत्रिय ही सॉफ्ट टारगेट बनते हैं। उन्होंने कहा कि क्षत्रियों ने कभी किसी को टारगेट नहीं किया। कुछ बिरादरी को गाली देकर राजनीति करना चाहते हैं तो हम कुछ नहीं कह सकते।
आकाश आनंद पर जताया भरोसा
धनंजय सिंह बसपा प्रमुख मायावती को लेकर कहा कि वह बहुत बड़ी नेता थीं। अगर वह देश के दौरे पर निकलतीं तो राष्ट्रीय स्तर की बहुत बड़ी नेता होतीं। धनंजय ने कहा कि आकाश आनंद ने जिस तरीके से पार्टी को बढ़ाना शुरू कर दिया था। कैडर और कार्यकर्ताओं में जोश भरना शुरू किया था, उसका संदेश बड़ा था। आकाश से उत्तराधिकार और पद छीने जाने को मायावती का आत्मघाती कदम बताते हुए धनंजय ने कहा कि इससे सब खत्म होता दिख रहा है। आकाश आनंद जिस तरह से चुनाव प्रचार कर रहे थे। यूपी चुनाव 2027 में उनका बड़ा लाभ बसपा को मिल सकता था। उन्होंने कहा कि मायावती को अगर पार्टी को बेहतर बनाना है तो आकाश आनंद को जल्दी सामने लाना होगा।