---Advertisement---

शिवपुरी: जमीन से अचानक निकलने लगी गैस रिसाव से इलाके में मचा हड़कंप, घर छोड़कर भागे लोग

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जमीन से अचानक गैस निकलने लगी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। रहवासी अपना मकान छोड़कर भागने लगे। किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए मामले की जानकारी फौरन पुलिस और फायरब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई। मामला शहर के फतेहपुर क्षेत्र का है। दरअसल शहर के फतेहपुर क्षेत्र में एक बार फिर गैस रिसाव की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि थिंक गैस पाइप लाइन में रिसाव हुआ है। सुबह जब लोगों को गैस की दुर्गंध आई तो दहशत फैल गई। इसके बाद मौके पर अधिकारी समेत पुलिस की एक टीम पहुंच गई। बता दें कि गेस लीक से पूर्व में बड़ा हादसा हो चुका है। 21 जून 2023 को इसी क्षेत्र में अज्ञात गैस के रिसाव से चलते एक मकान में ब्लास्ट हो गया था। इस ब्लास्ट में घायल हुए तीन लोगों की एक के बाद एक मौत हो गई थी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x