छत्तीसगढ़। राज्य के नवगठित सारगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की कुल्हाड़ी एवं धारदार औजार से हत्या करके हमलावर ने सनसनी फैला दी, वहीं पांच लोगों का कत्ल करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर लिया है। बताया जाता है की मृतकों में दो मासूम बच्चों समेत मृतक पति-पत्नी एवं एक युवती को आरोपी ने मौत की नींद सुला दिया है। जानकारी के तहत यह घटना सांरगढ़ जिले के सहिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले थरगांव से सामने आई है। मृतकों में हेमलाल, मीरा और मीरा के दो मासूम बच्चे तथा जगमती की आरोपी ने हत्या किया है।
पड़ोसी युवक ने की वारदात
सारगढ़ जिले के पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पांच लोगों की हत्या का आरोपी पड़ोस का ही रहने वाला पप्पू ट्रेलर का नाम अभी तक सामने आया है और इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पप्पू टेलर ने खुद भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली है।
प्रेम प्रसंग का मामला
अभी तक की जांच में घर के अंदर खेले गए खूनी खेल के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आ रहा है। खबरों के तहत आरोपी पप्पू टेलर जगमती से मोहब्बत करता था, जबकि घर के लोग जगमती का विवाह दूसरी जगह करने जा रहे थें। माना जा रहा है कि आरोपी पप्पू टेलर इससे नाराज होकर युवती समेत घर के पांच लोगों को मौत की नींद सुला दिया और खुद भी सुसाइड कर लिया। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही जांच के बाद कत्ल का पूरा मामला सामने आएगा।