---Advertisement---

शर्मनाक! बारिश ने खोली दावों की पोल, मुक्तिधाम में टीन शेड तक नहीं, अधजला रह गया शव

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

विदिशा। आज दोपहर में मौसम बारिश ने जहां लोगों को कुछ ठंडक दी। लेकिन मुक्तिधाम में जो कुछ घटा उससे किसी के भी दिल में उबाल आ सकता है। दरअसल, मुक्तिधाम में अंतिम क्रिया के बाद मृत देह जल रही थी। इसी दौरान हुई बारिश की वजह से शव आधा जाला रह गया। मुक्तिधाम का टीन शेड पूरी तरह टूटा हुआ है। आसमान से बरसता पानी शव के जलने में बाधक बन गया। मृतक के शरीर का बड़ा हिस्सा अध जला रह गया। जो परिवार अपने परिजन को खोने के गम में पहले से दुखी था। इस घटना के बाद और भी ज्यादा विचलित हो गया। बता दें कि विदिशा का एकमात्र मुक्तिधाम जहां रोजाना चार से पांच और कभी-कभी इससे ज्यादा मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता है। समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी द्वारा दावा किया जाता है कि मुक्तिधाम में उनके द्वारा कई काम किए गए हैं, लेकिन इन सब दावों की पोल आज कुछ देर और कुछ मिनट हुई बारिश ने खोल कर रख दी।

इस मामले को लेकर वार्ड 7 के पार्षद प्रतिनिधि का कहना है कि वह अपने एक परिचित के देहांत पर यहां आए थे। करीब 2 घंटे बाद जब दोबारा आए तो बारिश हो रही थी और बारिश की वजह से उनका शव आधा जला रह गया। उनका यह भी कहना है कि जो इस काम के लिए ठेकेदार नियुक्त हुआ था, नगर पालिका से पेमेंट ना होने की वजह से उन्होंने काम आधा ही छोड़ दिया। तहसीलदार अमित ठाकुर का कहना है कि वह सीएमओ से बात करके जो भी जरूरी कदम है जल्द से जल्द उठाएंगे। ठेकेदार का भुगतान रुका है। तो उसे भी जल्द करवाएंगे और कार्य को पूर्ण करेंगे। बारिश आने से पूर्व इस कार्य को नहीं किया गया तो जो दृश्य आज देखने को मिला है वह रोजाना देखने को मिलेगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x