वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर हैं जहां उन्होंने गंगा स्नान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गंगा मैया ने उन्हें यहां बुलाया है। मां के जाने के बाद अब तो मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। इस दौरान वे मां को याद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि मां के निधन के बाद अब गंगा मैया की ही गोद है। बनारस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि 10 साल पहले यहां प्रतिनिधि बनने के लिए आया था। 10 साल में काशी वासियों ने देखते ही देखते मुझे बनारसिया बना दिया है। यहां के लोगों के प्यार और जिम्मेदारी से फलीभूत हूं।
मां के बताए दो सीक्रेट
प्रधानमंत्री मोदी ने मां के दो सीक्रेट का जिक्र करते हुए कहा कि मां हमसे हमेशा पूछती थी कि काशी विश्वनाथ जाते हो ना… उन्होंने कहा कि मां जब 100 साल की हुई और मैं उनके जन्मदिन उनसे मिलने गया तो मां ने मुझे कहा कि जीवन में दो चीज हमेशा ध्यान रखना। रिश्वत लेना नहीं और गरीब को भूलना नहीं। काम करें बुद्धि से और जीवन जिया शुद्धी से। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राम मंदिर चुनाव में मुद्दा नहीं था, आगे भी नहीं रहेगा, राम मंदिर श्रद्धा का मुद्दा है ना कि चुनाव का। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी एवं कांग्रेस पर भी निशान साधा और कहा कि जनमानस राहुल गांधी और अखिलेश यादव को पहचान चुकी है।