मुरैना । मुरैना जिले की नूराबाद थाना पुलिस ने एक व्यापारी की कार से 41 लाख रुपए जब्त किए हैं। वह ग्वालियर से कार लेकर मुरैना की तरफ जा रहा था। पुलिस व्यापारी से रुपयों को लेकर पूछताछ कर रही है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के कारण पुलिस द्वारा सख्ती से चेकिंग की जा रही है। नूराबाद थाना पुलिस जब रोड पर चेकिंग कर रही थी, उसी समय एक स्विफ्ट कार वहां से गुजरी तो पुलिस टीम ने उसे रोककर लिया। कार सर्राफा व्यापारी लवलेश पुत्र महेश चंद्र बांदिल निवासी मुरैना की थी। कार की तलाशी लेने पर उसकी आगे वाली ड्राइविंग सीट के नीचे और बगल वाली सीट के नीचे 500-500 रुपये के नोटों के बंडल रखे हुए थे। पुलिस ने व्यापारी लवलेश बांदिल से रुपयों के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने कार और उसमें रखे रुपए जब्त कर लिए हैं।
मुरैना में पुलिस और FST की कार्रवाई: चेकिंग के दौरान कार से मिले 41 लाख, यहां छिपा रखा था नोटों का जखीरा
Published on: