---Advertisement---

उज्जैन: 118 किलोमीटर लंबी पंचकोसी यात्रा 3 मई से, त्रिवेणी घाट पर स्नान करने को शिप्रा में पानी तक नहीं

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

उज्जैन। पांच दिन बाद 3 मई से 118 किलोमीटर लंबी पंचकोसी यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। तैयारियां ऐसी है कि त्रिवेणी घाट पर स्नान करने को शिप्रा नदी में पानी तक उपलब्ध नहीं है। नदी का आंचल पूरा सूखा पड़ा है। यात्रा मार्ग और पड़ाव स्थलों से मधुमक्खी के छत्ते भी नहीं हटे हैं। मार्ग पर शोल्डर का भराव, कंटिली झाड़ियों की सफाई का कार्य अधूरा है। शनिवार को संभागायुक्त संजय गुप्ता संग आइजी, डीआइजी, कलेक्टर, एसपी ने यात्रा मार्ग और पड़ाव स्थलों का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने 30 अप्रैल तक सभी पड़ाव स्थलों पर पर्याप्त छांव, ठंडे पेयजल, सांची के स्टाल लगाने, चिकित्सा एवं राशन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पिंगलेश्वर महादेव मंदिर पड़ाव स्थल पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने उन्हें बताया कि यहां लगभग पांच एकड़ जमीन को समतल कर मरम्मत कराई है। 42 हजार वर्ग फीट में छांव की व्यवस्था की है। पेयजल के लिए सात टैंकर और स्नान के लिए शावर लगा दिए हैं। तीन बेड का अस्पताल भी बनाया जा रहा है।
करोहन स्थित पड़ाव स्थल कायावरोहनेश्वर महादेव मंदिर पर कलेक्टर ने टेंट का साइज बढ़ाने और विद्युत यांत्रिकी विभाग को स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी पड़ाव स्थलों पर एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। वन विभाग को मधुमक्खी के छत्ते हटाने को कहा। पड़ाव स्थल बिलकेश्वर महादेव मंदिर अंबोदिया, ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर जैथल और पड़ाव स्थल उंडासा का भी निरीक्षण किया। गंभीर बांध के पास बिलकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बैठक की। अधिकारियों को सौंपे दायित्व और उनकी प्रगति की समीक्षा की। यात्रा के संचालन में जनअभियान परिषद और उनकी समितियाें को जोड़ने के निर्देश दिए।
उन्‍होंने कहा कि पैदल चलने वाले लोगाें के पैरों में छाले न हों, इसके लिए पेट्रोलियम जेली की भी व्यवस्था करने, मतदाता जागरूकता गतिविधि करने, स्नान के लिए घाटों पर पानी का इंतजाम करने के निर्देश दिए। बिजली विभाग को पंचकोसी मार्ग पर लगे विद्युत पोल पर लाइट लगाने, पीएचई को हर 500 मीटर की दूरी पर ठंडे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी साथ थे।

सीसीटीवी से सघन निगरानी की जाए

पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी सातों पड़ाव स्थलों पर सीसीटीवी के माध्यम से सघन निगरानी की जाए। भीड़ प्रबंधन के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाएं। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखें। मार्गों पर अच्छे रेडियम युक्त स्टापेज और साइनेज लगाएं। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को पड़ाव स्थलों पर मच्छरों से बचाव के लिए आवश्यक दवाइयाें का छिड़काव कराने और फागिंग कराने, अग्नि सुरक्षा के इंतजाम करने को भी कहा। चिन्हित ब्लैक स्पाट पर सुरक्षा के आवश्यक उपाय करने, यात्रा अवधि के दौरान बड़े भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित करने, पत्थर और गिट्टी के डंपरो का रूट डायवर्ट करने, हर दो से तीन किलोमीटर पर बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment