---Advertisement---

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- देश में पर्याप्त मात्रा में गेहूं व दाल पंडित नेहरू की देन, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

बारपेटा। बारपेटा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा रेलवे, सड़क, बंदरगाह, हवाई अड्डे बेच रही है। मोदी और शाह दोनों विक्रेता हैं और खरीदार कौन हैं? अडानी और अंबानी दो खरीदार हैं। इस तरह देश का विकास होता है? वे देश के विकास के लिए नहीं हैं। पीएम मोदी ने देश का, गरीबों का पैसा लूटा और अमीरों को दे दिया। उन्होंने अमीरों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए, लेकिन गरीबों या किसानों को कुछ नहीं दिया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये लोग (भाजपा) विज्ञापन करते हैं कि पीएम मोदी एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो गरीबों की मदद करने के लिए पैदा हुए थे। ऐसे देश में जहां चावल और गेहूं पर्याप्त मात्रा पैदा नहीं होता था। हमें अमेरिका से आयात करना पड़ता था। आज हम इतनी मात्रा में गेहूं, चावल और दाल पैदा कर रहे हैं, जो देश के लोगों के खाने के लिए पर्याप्त है। यह सब कांग्रेस व पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी की देन है। उन्होंने देश में हरित क्रांति और श्वेत क्रांति चलाई थी। उस देश में जहां एक सुई भी नहीं बनती थी, अगर किसी ने रॉकेट लॉन्च करने की हिम्मत की, तो वह पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी थीं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment