गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में लव जिहाद के बाद हैवानियत और दरिंदगी करने वाले अयान पठान के खिलाफ मोहन सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। आरोपी अयान पठान के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूत कर दिया है। आरोपी के घर जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचा था। कार्रवाई होने तक पुलिस अधिकारियों के साथ फोर्स के जवान तैनात थे। बता दें कि आरोपी अयान पठान ने युवती के साथ हैवानियत सारी हदें पार कर दी। पड़ोसी युवक ने पॉपर्टी हड़पने न सिर्फ युवती को बंधक बनाकर रखा था बल्कि बुरी तरह मारपीट की थी। मारपीट के बाद आए जख्मों पर मिर्ची पावडर छिड़क दिया था। युवती चिल्ला न सके इसलिए हैवान ने उसके मुंह पर फेकीक्विक चिपका दिया था। युवती उसके चंगुल से भागकर किसी तरह थाने पहुंची तब मामले का खुलासा हुआ था। युवती अपनी मां के साथ रहती है। युवती के पिता और कोई भाई बहन नहीं है। आरोपी पड़ोसी युवक उसकी संपत्ति को हड़पने के लिए यह सब किया था। जानकारी मानसिंह ठाकुर एडिशनल एसपी, रवि मालवीय एसडीएम ने दी।
पुलिस व प्रशासन की कछुआ चाल
घटना के तुरंत बाद सिर्फ युवक को शराब के केस में पकड़ा गया। इसके बाद मामला तूल पकड़ा, तो मारपीट का केस बना लिया और जब लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग उठाई, तो गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित के मकान को गिराने कार्रवाई की जा रही है। उसके नानाखेड़ी स्थित मकान को गिराने नोटिस चस्पा कर आदेश का इंतजार किया जा रहा है। इस संबंध में तहसीलदार जीएस बैरवा ने बताया कि आरोपित को खुद अवैध कब्जा हटाने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद रविवार सुबह उसके अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई की गई।
ग्वालियर में मदद करेंगे कार्यकर्ता
युवती की आर्थिक मदद हिंदू जागरण मंच, लोक न्याय और राजपूत करणी सेना संगठनों ने की है। साथ ही आरोपित युवक पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराने हिंदू जागरण मंच ने एसपी से अपील की थी। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक रजक ने बताया कि पीड़ित मां-बेटी के साथ कोई पुरुष अटेंडर नहीं है, ऐसे में हमारे हिंदू जागरण मंच के ग्वालियर कार्यकर्ता स्वयंसेवक के रुप में अपनी सेवाएं देंगे।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक्स हैंडल पर बताई विचलित करने वाली घटना
इधर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उक्त घटना को लेकर एक्स हैंडल पर लिखा है। उन्होंने कहा कि ‘गुना की एक बेटी के साथ बर्बरता और हैवानियत का समाचार विचलित कर देने वाला है। आशा करता हूं कि हमारी इस बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। अपराधी को सख्त सजा मिले, ताकि कोई हैवान हमारी बहन-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ करने का दुस्साहस करने की सोच भी न पाए।