भोपाल। मध्य प्रदेश में अब अपराधियों की खैर नहीं। अब पुलिस नई नई टेक्नोलॉजी के जरिए अपराधियों पर शिकंजा कसेगी। इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने किया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों तक पुलिस के पहुंचने से पहले वारंट, समन और नोटिस व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंच जाएगा। मंगलवार की सुबह वाल्मिकी धाम आश्रम पहुंचे थे सीएम मोहन यादव।
आश्रम में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने राज्यसभा सांसद उमेश नाथ महाराज के साथ पूजा अर्चना की। उसके बाद मौजूद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने अपराध के रोकथाम पर बात करते हुए कहा कि अब मध्य प्रदेश में नोटिस सहित अन्य कानूनी दस्तावेज सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अपराधियों को भेजा जायेगा।
अब इस तरह से जारी होगा वारंट
सीएम ने कहा कि जब भी अपराधी को नोटिस या वारंट भेजना होता था तो पुलिस को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब पुलिस सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में जहां नए थाने खोलने की आवश्यकता होगी, वहां पर थाने खोले जाएंगे। साथ ही उज्जैन में दो नए थाने खोलने का ऐलान भी किया।