ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं जिसने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। इस बीच ग्वालियर में एक अनोखी चोरी हुई है जिसकी चर्चा चारों ओर है। दरअसल यहां कुछ शरारती तत्वों ने पूरा का पूरा ट्रांसफार्मर ही गायब कर दिया है। जब इसकी जानकारी के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों से इस विषय में बात की। लेकिन उनका जवाब सुनकर खुद कर्मचारी भी भौंचक्के रह गए। उन्होंने बताए कि कोई कर्मचारी उसे नहीं ले गए। बल्कि ट्रांसफार्मर की चोरी हो गई है।
दरअसल ग्वालियर के मोहन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरों ने सड़क पर एक संस्थान के लिए लगे ट्रांसफार्मर को ही चुरा लिया और लेकर फरार हो गए। जब कई घंटो तक लाईट नहीं आई तो इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी गई। जब बिजली विभाग के कर्मचारी कार्य करने आए तो उन्होंने देखा कि जहां खंभो पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ था वह गायब है। इसकी जानकारी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी तो पता चला कि ट्रांसफार्मर कोई कर्मचारी नहीं ले गए। बल्कि चोर इसे चोरी कर ले गए हैं।
घटना की शिकायत बिजली विभाग ने पुलिस से की। मोहना थाना पुलिस ने बिजली विभाग की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ शासकीय संपत्ति चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है। ग्वालियर ASP निरंजन शर्मा पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। लेकिन सवाल यह बना हुआ है कि दिनदहाड़े चोरों ने सड़क पर खड़े ट्रांसफार्मर को चुरा लिया और किसी को भनक तक नहीं लगी। यह चोरी “आंख के नीचे से काजल चुराना” वाली कहावत को सच साबित कर रही।