बैतूल। खनिज विभाग ने बुधवार को अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 डंपर और एक जेसीबी जब्त की। एक जगह रेत का अवैध भंडारण जब्त किया है। विभाग ने दो लोगों के खिलाफ रेत चोरी की एफआईआर भी दर्ज कराई है। खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि अवैध परिवहन में लगे तीन डंपर (MH27BX 5684, MH 27BX7201, MH27BX 8698) को ग्राम शिवसागर/बांसपुर से जब्त कर थाना चोपना की अभिरक्षा में खड़ा करवाया है। साथ ही, टोल नाके शाहपुर के पास से रेत के अवैध परिवहन करते हुए 2 डंपर (MP 48H1147 और MP 48H 0956) को भी जब्त कर थाना शाहपुर में खड़ा करवाया है। खनिज अमले ने हिरनघाटी में रेत के अवैध भंडारण को भी जब्त किया है। यहां एक जेसीबी मशीन भी जब्त की गई है। खनिज अधिकारी के मुताबिक रेत के अवैध भंडारण के मामले में छोटू बंगाली निवासी फुलबेरिया, निताई मंडल निवासी धरमपुर और मनीष दत्ता निवासी नूतनडंगा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया है। इन सभी मामलों में रेत का नाप-जोक किया जा रहा है।
रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी: CM मोहन के निर्देश के बाद कलेक्टर ने ठिकानों पर दी दबिश, 11 ट्रक और JCB जब्त
Published on:
