---Advertisement---

छिंदवाड़ा, रतलाम में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए : सीएम ने अभियान फिर चलाने के आदेश दिए

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने शनिवार को अवैध रूप से मंदिर और मस्जिदों में चल रहे स्पीकरों को हटाने की कार्रवाई की। यहां रिसाला मस्जिद सहित आस-पास के कुछ मंदिरों से बिना अनुमति के बज रहे लाउड स्पीकरों को निकाला गया। मुख्य रूप से तहसीलदार धर्मेंद्र चौहान सहित उनकी प्रशासनिक टीम मौजूद रही। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। दोपहर में प्रशासन के द्वारा लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई। सबसे पहले प्रशासनिक दल रिसाला मस्जिद, इंदिरा नगर की मस्जिद, सहित यहां स्थित कुछ मंदिरों में पहुंचे जहां पर बिना अनुमति के चल रहे लाउड स्पीकरों को हटाया गया। तहसीलदार ने जानकारी दी कि शासन के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की जा रही है। जिन मंदिर और मस्जिदों में निर्धारित क्षमता से अधिक ध्वनि के लाउडस्पीकर लगे हैं। उन्हें हटाया जा रहा है। खासकर जिन धार्मिक स्थलों के द्वारा लाउडस्पीकर की अनुमति नहीं ली गई है, उन्हें भी हटाया जा रहा है।

प्रशासन की कार्रवाई से मचा हड़कम्प

दिनभर प्रशासन ने मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई चलती रही। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम ने संबंधित धार्मिक स्थलों के पदाधिकारी से चर्चा कर लाउडस्पीकर हटाए।

सरकार के आदेश

  • मीट और मछली की बिक्री वाली दुकानों पर अपारदर्शी कांच/दरवाजा होना चाहिए। साफ-सफाई भी जरूरी है।
  • धार्मिक स्थलों के मुख्य द्वार के सामने 100 मीटर की दूरी के अंदर मीट-मछली बेचना प्रतिबंधित किया गया है।
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment