---Advertisement---

विंध्यवासिनी माता मंदिर पहाड़ी में लगी भीषण आग: ब्लास्ट भी हुए, प्रसाद और श्रृंगार 10 दुकानें जलकर राख, लपटों पर काबू पाने की कोशिश जारी

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

बुधनी। प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में ऊपर मंदिर को जाने वाले सीड़ी मार्ग में भीषण आग लग गई। प्रसाद की दुकानों में यह आग लगी है। आग से आठ से दस दुकान जल कर राख हो गई है। फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी गई है लेकिन आगजनि की घटना पहाड़ी में ऊपर होने के कारण फायर ब्रिगेड पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल, वहां मौजूद लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। बता दें कि विंध्यवासनी बीजासन देवी का यह पवित्र सिद्धपीठ देवी ‘दुर्गा’ रेहटी तहसील मुख्यालय के पास सलकनपुर गांव में एक 800 फुट ऊंची पहाड़ी पर है। जहां आग लगी है वह स्थान पहाड़ी पर काफी ऊंचाई पर है। इस वजह से आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

दमकल ने आग पर पाया काबू

सलकनपुर देवीधाम की दुकानों में आग की सूचना मिलते ही आधे घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने ऊपरी पाइप के माध्यम से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया।

बाल्टी-डिब्बों से डाला पानी

दुकानदार सुमित सेन ने बताया कि मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर एक दुकान से आग शुरू हुई। कुछ ही देर में आस-पास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बाल्टी, प्लास्टिक के डिब्बों, पेड़ों की टहनी और झाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास किया।

सीढ़ियों के किनारे बनी हैं दुकानें

देवीधाम सलकनपुर में सीढ़ी मार्ग पर ऊपर से लेकर नीचे तक बड़ी संख्या में दुकानें बनी हुई हैं। यही दुकानें आग की चपेट में आई हैं। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि यहां आगजनी की घटनाएं अक्सर होती हैं। सीढ़ी मार्ग पर दमकलें भी नहीं पहुंच पातीं।

राहगीरों ने बनाया वीडियो, ब्लास्ट होते दिखा

मंदिर से दूर बुधनी रेहटी मेन रोड से गुजर रहे राहगीरों ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाया। इस वीडियो में ब्लास्ट होता हुए भी दिखाई दे रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment