शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में छात्रा के साथ पांच लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया था और इस घटना से शहडोल समेत मध्य प्रदेश का प्रशासन न सिर्फ सख्ते में आ गया बल्कि शहडोल पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए गैंगरेप के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कप्तान शहडोल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी शहडोल के ही रहने वाले और पुलिस टीमों ने उन्हें उमरिया एवं रीवा से गिरफ्तार कर लिया है।
घर पर चला बुलडोजर
गैंगरेप के आरोप में पकड़े गए सभी 5 आरोपियों के अवैध निर्माण पर शहडोल प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलाया है और उनके अवैध निर्माण को गिरा दिया है। ज्ञात हो कि सोमवार की शाम 15 साल की नाबालिक छात्रा अपने एक दोस्त के साथ ट्यूशन पढ़ाने के लिए जा रही थी और छात्र को 5 लोगो ने पकड़ कर जंगल में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया था।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने के लिए उमरिया और रीवा जिले में पुलिस टीमों को भेजा था। जंहा से पुलिस ने ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता पुत्र स्वामीदीन गुप्ता (36), साहिल कुरैशी पुत्र सहीद कुरैशी (22), कैलाश उर्फ मन्नू पनिका पुत्र राजू पनिका (29), मोहम्मद समीम पुत्र मोहम्मद अकरम (18), मोहम्मद अफजल अंसारी पुत्र मोहम्मद फारुख अंसारी (28) को गिरफ्तार किया है। ये सभी कल्याणपुर शहडोल के रहने वाले हैं और सभी के अवैध निर्माण वाले मकान जिला प्रशासन की टीम ने ढहा दिया है।