छिंदवाड़ा। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार की शाम एयर फोर्स के जवानों के काफिले पर हुए हमले में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का लाल विक्की पहाड़े शहीद हो गए हैं। मीडिया खबरों के तहत शहीद विक्की पहाड़े छिंदवाड़ा के नोनिया करबल के रहने वाले थे और अगले महीने 7 जून को उनके बेटे का जन्मदिन था। जिसमें वें घर आने का वादा लगातार कर रहे थे, लेकिन आंतकी हमले में शहीद हुए विक्की का सोमवार को पार्थिव देह तिरंगे में लिपटा हुआ घर पहुंचेगा।
पांच जवान हुए थे घायल
जम्मू कश्मीर में शनिवार को आंतकवादियों ने एयरफोर्स के काफिले में अंधाधुध गोलिया चलाई थी। जिसमें एमपी के विक्की शहीद हो गए, जबकि एक जवान की हालत अभी भी गंभीर है वही तीन अन्य घायल जवानों का भी अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
ग्रह ग्राम में होगा अंतिम संस्कार
जानकारी के तहत 33 साल के विक्की पहाड़े साल 2011 में एयर फोर्स में नौकरी किए थें। उनके घर में उनकी मां दुलारी देवी, पत्नी रीना और 5 साल का बेटा हार्दिक है। खबरों के तहत शहीद विक्की का पार्थिव शरीर सोमवार तक छिंदवाड़ा पहुंचेगा।
जानकारी के तहत जम्मू कश्मीर के उधमपुर में शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है। यहां से विशेष विमान के द्वारा शहीद का पार्थिव शरीर नागपुर लाया जा रहा और नागपुर से विशेष वाहन से छिंदवाड़ा के ग्रह ग्राम ले जाया जाएगा। गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।