---Advertisement---

बैतूल में CM मोहन यादव ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- अबकी बार आपका वोट मथुरा को जाना चाहिए… PM मोदी को बताया हनुमान भक्त

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैतूल लोकसभा की घोड़ाडोंगरी विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इस स्थान पर यहां के लोगों ने 28 साल से भाजपा के सिवाय किसी और को प्यार नहीं दिया। एक बनो, श्रेष्ठ बनो, आगे बढ़ों, सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास…ये प्रधानमंत्री मोदी ने मूल मंत्र दिया है। बीजेपी के प्रति आप सबका अटूट प्रेम है, जो हमको बार-बार यहां खिंचकर लाता है। सीएम ने कहा कि बैतूल नगर में फोरलेन नागपुर से आ रहा है और भोपाल जा रहा है। ये रोड सालों पहले बन जाना चाहिए था। लेकिन अब जाकर भाजपा की सरकार में यह पुल तैयार हुआ है। 10 साल कांग्रेस की सरकार रही, अटल जी के समय में जो काम जहां से शुरू हुआ था, वो काम कांग्रेस ने वहीं रोक दिया था। ये ऐसे बेदर्द लोग हैं, जो केवल एक चश्मे से देखते हैं कि हमारी पार्टी को कहां वोट मिला, वहां काम करेंगे। मामा अभी जिंदा है: शिवराज बोले- मोहन यादव मुख्यमंत्री बने, मैं उनके साथ खड़ा हूं, कहा- मामा अब दिल्ली जा रहा, फिक्र मत करना

किसानों की जिंदगी बदलने का काम बीजेपी ने किया

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि खेत तक पानी पहुंचाने के लिए 66 सिंचाई परियोजना 2,443 करोड़ की लागत से बैतूल लोकसभा क्षेत्र के अंदर बनेगी। आदिवासी और किसानों की जिंदगी बदलने का काम भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से होगा। ये हमारी सरकार ने निर्णय किया है। अलीराजपुर गैंगरेप मामले में गरमाई सियासत: कांग्रेस बोली- BJP प्रत्याशी के भतीजे ने किया दुष्कर्म, कमलनाथ ने एक्स पर लिखा- बेटियों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई मोहन सरकार

‘पक्के हनुमान भक्त नरेन्द्र मोदी’

सीएम ने कहा कि बैतूल लोकसभा में 1 लाख 11 हजार पक्के मकान देने का काम हुआ है। जिनका पूरे देश के अंदर स्वयं का मकान नहीं है। जैसे महाराज अपना परिवार छोड़कर संत बनते हैं। वैसे पक्के हनुमान के भक्त नरेन्द्र मोदी हैं। आज का चुनाव इसी बात के लिए है कि देश के अंदर सुशासन होना चाहिए। अत्याचारों का अंत होना चाहिए। ‘कब तक हिंदुओं को मूर्ख बनाओगे’ : दिग्विजय के बयान पर सीएम मोहन का पलटवार, बोले- केजरीवाल को नौटंकी मास्टर कहने वाले आज समर्थन ले रहे

अबकी बार हमारा वोट मथुरा को जाना चाहिए

मुख्यमंत्री मोहन ने आगे कहा भगवान श्री राम कहां पैदा हुए…? सबको मालूम है कि अयोध्या में पैदा हुए। लेकिन अगर किसी को नहीं मालूम तो वो एक मात्र पार्टी कांग्रेस पार्टी है। आपने पहली बार 2014 में मोदी जी को वोट दिया तो, आतंकवाद को खत्म कर दिया। 2019 में दोबारा वोट दिया तो भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। तो अबकी बार हमारा वोट मथुरा को जाना चाहिए। डॉ यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 7 तारीख को दुर्गादास उइके के माध्यम से नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x