---Advertisement---

रीवा के एसजीएमएच अस्पताल में डॉक्टर केक सेलिब्रेट में रहे मशगुल, घायल मरीज की हो गई मौत

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

रीवा। विंध्य क्षेत्र के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के संजय गांधी अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप मृत हुए मरीज के परिजनों ने लगाया है। उनका आरोप है कि डॉक्टर केक सेलिब्रेट करने में मशगुल रहे और उनके घायल मरीज का इलाज नहीं किया। जिसके चलते घायल ने दम तोड़ दिया। जानकारी के तहत रीवा के कटरा मोहल्ला निवासी ब्रजकिशोर सोनी शुक्रवार की रात एक कार्यक्रम में जा रहे थे। रामपुर बघेलान के पास सड़क दुर्घटना में वे घायल हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया था। ब्रजकिशोर सोनी का भतीजा आशीष सोनी का आरोप है कि अस्पताल में वह डॉक्टरों के पास लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर मरीज की सही तरीके से देखभाल नहीं किए और एक कमरे में केक सेलिब्रेट करने में लगे रहे। इसी बीच उनके घायल चाचा की मौत हो गई, जबकि उनके चाचा के पैर में चोट लगी थी और मरणासन्न जैसी कोई स्थित नही थी। डॉक्टरों के ईलाज में लापरवाही की गई। जिसके चलते उनके मरीज की मौत हो गई है।

सड़क पर शव रखकर कार्रवाई की मांग

दुर्घटना में घायल बृज किशोर की संजय गांधी अस्पताल में मौत होने के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया और वे न सिर्फ अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिए बल्कि शनिवार को वे अस्पताल के सामने सड़क पर शव रखकर लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग करने लगे। मरीज के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में ट्रेनिंग लेने वाले डॉक्टर काम कर रहे हैं और वह भी इलाज में लापरवाही कर रहे हैं। जिसके चलते मरीजों की अकाल मौत हो रही है। उन्होंने मांग की है कि दोषी डॉक्टरों पर न सिर्फ कार्यवाही की जय बल्कि अस्पताल में सीनियर डॉक्टरो की ड्यूटी लगाई जाए। जिससे दोबारा इस तरह से मरीजों की मौत ना हो। मरीज के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर प्रशासन जांच कर रहा है जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment